सड़क विकास पर मुख्य सचिव गंभीर, दुर्गम क्षेत्रों के लिए अलग कार्ययोजना के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि वर्तमान में PMGSY का चौथा चरण गतिमान है, जिसके अंतर्गत 2645 गांवों को जोड़ते हुए लगभग 9500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के प्रथम फेज में 1370 किलोमीटर लंबाई की 212 सड़कों की डीपीआर स्वीकृत की गई है, जिन पर कार्य प्रगति पर है।
बैठक में यह भी बताया गया कि योजना की रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए विभाग द्वारा “InSpect to Perfect” एप विकसित किया गया है, जिससे कार्यों की निगरानी तकनीकी रूप से संभव हो पाई है।
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और निर्माण कार्यों को गति देने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने पिथौरागढ़ के दुर्गम गांवों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि कई गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सड़क एप्रोच जरूरी है। ऐसे गांवों की पहचान कर उन्हें PMGSY योजना में सम्मिलित करने हेतु आवश्यक होमवर्क एवं अग्रिम कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बैठक में सचिव राधिका झा, सी. रवि शंकर, श्रीधर बाबू अदांकी, अपर सचिव अभिषेक रुहेला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।