उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

धामी सरकार का निर्णय, भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की संस्तुति

Spread the love

धामी सरकार का निर्णय, भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की संस्तुति।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी/देहरादून, 29 सितम्बर।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा विवाद पर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के मन में किसी भी तरह का संदेह या शंका नहीं रखना चाहती है। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि वो खुद जानते हैं कि युवा कठिन परिश्रम कर नौकरी की तैयारी करते हैं और इसी पर उनका भविष्य टिका होता है। सीएम ने कहा कि पिछले चार साल में राज्य में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुईं हैं, जिन पर कोई आपत्ति नहीं आई। केवल इस प्रकरण को लेकर शिकायतें सामने आई हैं, इसलिए सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 टीमों ने दिखाया जोश।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन के दौरान यदि युवाओं पर कहीं मुकदमे दर्ज हुए हैं तो उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बातचीत कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए वह सीधे धरना स्थल पर आए हैं। सीएम धामी ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड अमृतकाल में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा और इसमें युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।