
गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस अवकाश की तिथि बदली—अब 25 नवंबर को रहेगा अवकाश
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश की तिथि में संशोधन जारी किया है। वर्ष 2024 में जारी विज्ञप्ति संख्या 1958 के अनुसार 24 नवंबर 2025 (सोमवार) को अवकाश निर्धारित किया गया था, लेकिन अब शासन ने इस तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अवकाश 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को घोषित किया है।
शासन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह सार्वजनिक अवकाश प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा। हालांकि उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा और वे कार्यालय जहां 5-दिवसीय कार्य-सप्ताह लागू है, इस अवकाश से पूर्व की भांति बाहर रहेंगे।
शासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्व विज्ञप्ति की अन्य सभी शर्तें यथावत प्रभावी रहेंगी और केवल अवकाश की तिथि में यह संशोधन मान्य होगा।
अधिसूचना को उच्च न्यायालय, राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, सभी प्रमुख सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं सूचना विभाग को भेजते हुए आवश्यक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।






















