उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

Spread the love

2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 30 जुलाई 2025:
वर्ष 2026 में प्रस्तावित मां नंदा देवी राजजात यात्रा को भव्य और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में नंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश

बैठक में यात्रा के कुशल संचालन, व्यवस्थाओं के समन्वय और सांस्कृतिक सहभागिता से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्ष 2025 के अंत तक सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मां नंदा देवी की यह यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा पूरी गरिमा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यात्रा में स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी, ताकि यह आयोजन जनभागीदारी के माध्यम से और अधिक प्रभावी व जीवंत रूप में सामने आ सके।

मां नंदा देवी राजजात यात्रा को “हिमालयी कुंभ” भी कहा जाता है, जो 12 वर्षों में एक बार होती है और सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा के माध्यम से देवी नंदा को उनके मायके से ससुराल विदा किया जाता है। यह यात्रा उत्तराखंड की गहरी लोकआस्था और परंपरा का अद्भुत संगम है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार