लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, पति गंभीर रूप से घायल
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
उझानी, बदायूं – दिल्ली से घर लौट रहे दंपती पर मंगलवार तड़के बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना उझानी के राजनगर कॉलोनी में हुई जहां चार बदमाशों ने दंपती को लूट लिया। सरताज और उनकी पत्नी निदा दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे और मंगलवार सुबह करीब चार बजे बस से उतरने के बाद वे पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे राजनगर कॉलोनी के पास पहुंचे, चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने दंपती से मोबाइल और 40 हजार रुपये लूटे। जब सरताज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसकी पत्नी निदा की गला रेतकर हत्या कर दी। सरताज खुद को बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।