पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
रुड़की – पेट्रोल पंप मालिक जोगेंद्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की साजिश मृतक के बेटे द्वारा रची गई थी और अपने दोस्तों से इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार व बाइक बरामद की गई है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये और आईजी ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 27 दिसंबर की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगेंद्र चौधरी की कुछ युवकों ने उनके कार्यालय में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।