उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध खुदान करते हुए एक जेसीबी को वन विभाग की टीम ने अभिरक्षा में लेकर कार्यशाला में सुरक्षित खड़ा किया गया।

Spread the love

अवैध खुदान करते हुए एक जेसीबी को वन विभाग की टीम ने अभिरक्षा में लेकर कार्यशाला में सुरक्षित खड़ा किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विस्फोट पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया — उत्तराखंड में बढ़ाई गई सतर्कता

 

प्रभागीय वनाधिकारी व उपप्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश में आज दिनांक 22.01.2025 को वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा स्टाफ व वन सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा बहला पुल के पास नाले में अवैध खुदान करते हुए एक जेसीबी को अभिरक्षा में लेकर कार्यशाला में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता — लावारिस मिली बालिका को परिजनों से सकुशल मिलाया

 

टीम में पूरन सिंह खनायत वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा, हेमचंद सुयाल उपराजिक, तारिक हामिद वन दरोगा, सोनी शर्मा वन दरोगा, गौरव वन आरक्षी, विनोद कर्मियाल वन आरक्षी सविता वन आरक्षी सुरेश चंद्र सुंदर सिंह विष्ट चालक शामिल थे।