उत्तराखंड क्राइम रामनगर

वाहन चेकिंग करते समय जोगीपुरा से 16 टायरा डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनन बजरी ले जाते हुए पकड़ा।

Spread the love

वाहन चेकिंग करते समय जोगीपुरा से 16 टायरा डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनन बजरी ले जाते हुए पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 22,10,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय जोगीपुरा से डंपर 16 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या यूके 06 सीबी 8816 को बिना रॉयल्टी के उप खनिज रेता / बजरी ले जाते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पुछड़ी जोगीपुरा: नरगिस बनीं दोबारा ग्राम प्रधान, जनता ने फिर जताया भरोसा🔸

 

 

वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।