उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

Spread the love

शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

दि0- 07/02/25 को वादी मो० अयाज़ पुत्र फसाहत हुसैन निवासी किदवई नगर निकट ख्वाजा मस्जिद थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल ने थाने में तहरीर दी कि खुद के घर से पिता का मोबाईल फोन REALME 12PRO तथा खुद के भाई मो० अजमान का मोबाईल जो कि REDMI 12 का था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमिक कल्याण में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 आवेदनों पर 24.85 करोड़ की राशि की डीबीटी से हस्तांतरण किया

 

 

जिस पर थाने में मु0 FIR NO-35/25 U/S 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया।
उक्त मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 08/02/25 को माल मुल्जिममान की तलाश करते हुए एक अभि0 दिवाकर पुत्र धर्मवीर निवासी जवाहर नगर गोला किनारे, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -18 वर्ष को रेलवे स्टेशन की पार्किग बनभुलपुरा से चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन 1- Readmi 12 व 2- मोबाइल Realme के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 मोनी टम्टा
2- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3- कानि0 विनोद नाथ