उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

Spread the love

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

यह भी पढ़ें 👉  पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कई दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी रखी।

 

उत्तरकाशी- ब्रह्मखाल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से काम करने का किया आह्वान

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी है। SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य कर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री

 

 

टनल में मजदूरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर होना बताया जा रहा है। एक और ऑक्सीजन पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दिया गया है। टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।