उत्तराखंड क्राइम रामनगर

प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन मे ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

Spread the love

प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन मे ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल व वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 22,07,2024 को वन सुरक्षा बल व काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान छोई मोड़ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  “एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस – महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन पर फोकस”

 

 

 

वाहन को दोराहा बैरियर पर खड़ा कर काशीपुर स्टाफ के सुपुर्द किया गया टीम में – अजय कुमार, मनमोहन सिंह, मोहम्मद हसन