उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

Spread the love

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

 वरिष्ठ पुलिस अधिशक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली काशीपुर क्षेत्र से कड़ी कार्यवाही में घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोर, चोरी के मोबाइलों के साथ किये गिरफतार

ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।

विगत दिनों मुख्य बाजार काशीपुर न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुयी चोरी के खुलासे के लिये श्रीमान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में व0उ0नि0 श्री सतीश कुमार शर्मा व चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दुसरी टीम के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये तथा पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा , पंजाब ,चण्डीगढ में दौराने पतारसी एंव सुरागरसी घो़ड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया ।

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP नैनीताल ने दी सख्त निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता

 

घटना का खुलासा – व0उ0नि0 श्री सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी के द्वारा चण्डीगढ़ में घोड़ा हसन गैंंग के सदस्य की पतारसी एंव सुरागरसी कर प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते है तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे है। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्त गण अन्जय आदि को गिरफतार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला नकब बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

 

पूछताछ – अभियुक्त गणों के द्वारा पूछताछ मेें बताया गया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रैंकी की जाती हैै फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है और मोबाइल के डिब्बे वहीं फैंक देते है उसके उपरान्त मोबाइलों को नेपाल में बेच देते है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में यूनिवर्सल स्कूल में सहायक अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित"

गिरफतार अभियुक्त

1- अन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो नि0 ग्राम बिसुनपु कस्बाटोल थाना झरोखर जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन ( बिहार )

2- दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा थाना कलइ्रया जिला बारा जिला देवीपुर ( नेपाल )

बरामदगी का विवरण

👉 08 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों
👉 आला नकब दो लोहे की रॉड
👉एक लोहे का कटर