रुद्रप्रयाग उत्तराखंड क्राइम

घूमने गये दो दोस्त नदी में बहे एसडीआरएफ युवकों की खोज में जुटी।

Spread the love

 घूमने गये दो दोस्त नदी में बहे एसडीआरएफ युवकों की खोज में जुटी।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिल्ली से चोपता घूमने आए दो दोस्तों में से एक मंगलवार को संगम पर नहाते समय बह गया। एसडीआरएफ युवक की खोज में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  विजन उत्तराखण्ड @2047: मुख्य सचिव ने विकास के लिए नई नीतियों पर जोर दिया

 

 

जानकारी के अनुसार, कशिश बहुगुणा(24) पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेज-3 नई दिल्ली मूल रूप से उत्तराखंड में ही पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।वर्तमान में दोनों दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे दोनों दिल्ली से चोपता घूमने आए थे। वे दोनों दोपहर करीब तीन बजे चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  . राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी और इंदिरा गांधी स्टेडियम का किया निरीक्षण

 

 

इस दौरान वे संगम पर  नहाने रुक गए। तभी नहाते वक्त पैर फिसलने से कशिश बहुगुणा नदी में बह गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। युवक की खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज