परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 107 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
आज परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित करते हुए 107 वाहनों के चालान कर 05 वाहन सीज किए गए । चेकिंग कार्यवाही हल्द्वानी -नैनीताल, हल्द्वानी -भीमताल, हल्द्वानी -लालकुआं ,रुद्रपुर, कालाढूंगी मार्ग पर संचालित किया गया।
आज एआरटीओ जितेंदर संगवान परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह , एपी गुप्ता, गुरमुख सिंह, आशुतोष डिमरी के द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी मैक्सी, मोटरसाइकिल, ऑटो, ई-रिक्शा , टैक्सी बाइक आदि वाहनों के विरुद्ध ओवरलोड, टैक्स, फिटनेस, परमिट , प्रदूषण प्रमाण पत्र, हेलमेट , सीटबेल्ट, ओवरस्पीड, परमिट शर्तो का उल्लंघन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई । इस दौरान 04 ऑटो वालों और एक मैक्सी कैब को निरुद्ध भी किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गिरीश कांडपाल, परिवहन पर्यवेक्षक अनिल कार्की , गोदान सिंह अरविंद सिंह एवं महेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।