कौशाम्बी उत्तर प्रदेश क्राइम

त्रासद घटना: शौच के लिए ट्रेन से टक्कर, एक छात्रा की मौत, बहन बची

Spread the love

त्रासद घटना: शौच के लिए ट्रेन से टक्कर, एक छात्रा की मौत, बहन बची

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

मूरतगंज कौशाम्बी जिले में शौच के लिए बहन के साथ गई स्कूली छात्रा को ट्रेन ने टक्कर मार दी। ट्रेन की टक्कर लगते ही दोनों बहनें छिटक कर दूर जा गिरीं। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाल बाल बच गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टोड़ी का पूरवा गांव की है। नीलम (13) पुत्री हरीलाल सरोज भरवारी के कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा थी। नीलम का इसी साल कक्षा छह में दाखिला कराया गया था। नीलम सुबह अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थी, तभी घने कोहरे के चलते अचानक ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन की टक्कर से नीलम की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन बाल बाल बच गई।

ट्रेन की टक्कर से नीलम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में अवैध रेता अभिवहन का खुलासा: बिना रॉयल्टी के 16-टायरा वाहन पकड़ा, चालक फरार

 

वहीं मृतका के परिजनों,रिश्तेदारों और ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में किसी के पास शौचालय नहीं है, जिसके चलते सभी लोग खेत अथवा रेलवे लाइन की तरफ ही शौच लिए जाते हैं।शौच के लिए के दौरान आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं लोगों का यह भी आरोप है कि यादि शौचालय होता तो ऐसी घटना नहीं होती।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण।