राजस्थान क्राइम सीकर

दुखद हादसा : “शाम की खुशियों में छूट गई तीनों भाइयों की जिंदगी: बहन की शादी की तैयारी में हुई दुर्घटना”

Spread the love

दुखद हादसा : “शाम की खुशियों में छूट गई तीनों भाइयों की जिंदगी: बहन की शादी की तैयारी में हुई दुर्घटना”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जिस घर में बहन की बारात की आने की तैयारी चल रही थी, वहां एक साथ तीन भाइयों के शव पहुंचने पर कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। घटना राजस्थान के सीकर जिले की है, जहां लोसाल थाना के अंतर्गत बहन की शादी की तैयारी कर रहे तीन भाई एक सड़क हादसे में काल का शिकार हो गए। रविवार को अलसुबह 2:30 बजे, शीशराम ओला अपने तीन अन्य कजन भाईयों के साथ शाम को होने वाली बहन की शादी की तैयारी के लिए कार से जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

 

 

तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की एक पोल से टकराई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान: रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने जानकारी दी है कि डीडवाना होटल पर स्थित गणगौर होटल के पास नगर पालिका के एक पोल से टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है और कार की गति इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों भाई पढ़ाई कर रहे थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 02 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार।