उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा: ट्रैवलर और वाहन की टक्कर में चार बरातियों की मौत; आठ लोग घायल”

Spread the love

दर्दनाक हादसा: ट्रैवलर और वाहन की टक्कर में चार बरातियों की मौत; आठ लोग घायल”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

मथुरा जिले के आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार रात हुए एक बड़े सड़क हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों की चोटें हुई हैं। घटना में, हरियाणा से मथुरा आई एक बरात का ट्रैवलर किसी अन्य वाहन से टकरा गया, जिससे चार लोग तत्काल मौके पर ही जीवन संगी हो गए। अन्य आठ यात्री गंभीर घायल हो गए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

 

ये हादसा  थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया गया है कि  हरियाणा के पलवल से मथुरा में बरात आई थी। सभी बराती दावत खाने के बाद टैंपो ट्रैवलर से वापस जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से ट्रैवलर टकरा गया। हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई, जबकि आठ बराती घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कोसीकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने के  बाद मृतकों के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"