उत्तराखंड क्राइम रामनगर

ग्राम पूछडी में बाघ के हमले: तीन लोग घायल, समुदाय में दहशत

Spread the love

ग्राम पूछडी में बाघ के हमले: तीन लोग घायल, समुदाय में दहशत

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

आज दिनांक 15.05.2024 को लगभग 09:30 बजे ग्राम पूछडी में अर्जुन सिंह व आनन्द घुघत्याल के आम व लीची के बगीचा में चौकीदारी करने वाले चौकीदार तुलसी राम उम्र 60 वर्ष व शेख अरमान उम्र 25 वर्ष पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उपरोक्त व्यक्ति घायल हो गए हैं। इनका इलाज राम दत्त जोशी सयुंक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला – राहत व पुनर्वास कार्यों की होगी गहन समीक्षा"

 

 

अभी अभी सूचना प्राप्त हुई हैं कि जयवीर सिंह सन ऑफ स्वर्ग धारू सिंह पर भी बाघ ने लगभग 11:10 पर हमला कर दिया है