मनेन्द्रगढ़ क्राइम छत्तीसगढ़

वन्यप्राणी तेंदुए की खाल की अवैध तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पकड़ा।

Spread the love

वन्यप्राणी तेंदुए की खाल की अवैध तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पकड़ा।

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत कुंवारपुर परिक्षेत्र में वन्यप्राणी तेंदुए की खाल की अवैध तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को वन विभाग के उड़नदस्ता दल एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से तेंदए की खाल और तस्करी में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सतर्कता: भुवन पोखरिया के झूठ का भंडाफोड़, सीसीटीवी और गवाहों के बयानों ने खोली सच्चाई।

 

 

जानकारी के अनुसार वन विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल क्राइम लाईफ कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में चांग माता मन्दिर मार्ग पर संदिग्ध हालत मे खड़े हैं। जिनके पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल है और ये लोग इसे बेचने की फिराक में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस का नशे पर कड़ा वार, तीन गिरफ्तार

 

 

सूचना मिलते ही उड़नदस्ता दल ने स्थानीय वन कर्मचारियों के सहयोग से कुंवारपुर परिक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर परिसर के चांगदेवी माता मंदिर चौराहा के नजदीक सड़क पर बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े मदन सिंह निवासी ग्राम खमरौध, पवन यादव ग्राम खमरोध, राजेन्द्र सिंह ग्राम भगवानपुर को पकड़ा गया। टीम द्वारा बाइक की जांच करने पर बाइक मे वन्यप्राणी तेंदुए की खाल मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज