राशन को लेकर डीलर और अधिकारी में हुआ विवाद।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
सन्तर शाह के राशन डीलर और रूडकी अनाज गोदाम की एक अधिकारी के बीच पूरी तरह से ठन चुकी है जहाँ एक और गोदाम की अधिकारी रूबी खातून की तरफ से सिविल लाइन कोतवाली में दो दिन पूर्व राशन डीलर के द्वारा की गई बतमीजी को लेकर तहरीर दी गई तो वही आज राशन डीलर के भाई ने कुछ लोगों के साथ इकट्ठा होकर रूडकी एफ सी आई गोदाम में हंगामा काटा और एफ सी आई गोदाम की अधिकारी के निलंबन की बात कही राशन डीलर के भाई अजय प्रताप का कहना है कि उन्होंने राशनकार्ड धारकों को बांटने वाली दाल नही दी जबकि यह दाल दफ्तर के रजिस्ट्रर में मौजूद है।
राशन डीलर के भाई का यह भी आरोप है कि उल्टा एफ सी आई गोदाम की अधिकारी ने उनके साथ गाली गलौज कर तरीर दी है।
वही एफ सी आई गोदाम की अधिकारी रूबी खातून का कहना है कि राशन डीलर उनसे प्लास्टिक के कट्टो के बदले टाट के कट्टो की माँग कर रहे थे जिसके बाद राशन डीलर ने उनके साथ बतमीजी की और आज भी काफी लोग लेकर गोदाम पर आया और उन्हें धमकी दे रहा है इस सम्बंध में रूबी खातून ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर कोतवाली में तहरीर भी दी है।