उत्तर प्रदेश क्राइम सहारनपुर

14 वर्षीय बालक की पिकअप गाड़ी से टकराने पर हुई दर्दनाक मौत पुलिस मौके पर पहुंची।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

सहारनपुर जनपद के जनकपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता रोड पर जमालपुर निवासी रविंद्र उर्फ टिंकू के पुत्र वंशुल (14) की पिकअप गाड़ी से टकराने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वंशुल साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बाहर जा रहा थाए तभी पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही अंशुल जमीन पर गिर पड़ा। सिर सड़क पर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने बालक के शव को नहीं उठने दिया और सड़क पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का देर रात्रि ऑपरेशन रोमियो अभियान – अराजकता पर लगाम, महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन को बल।

 

 

वहीं थाना जनकपुरी पुलिस और भारी भीड़ मौके पर मौजूद है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।