वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: कोसी ब्लॉक से हटाया गया अवैध निर्माण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर (02 अगस्त 2025):
तराई पश्चिम वन प्रभाग के रामनगर रेंज के अंतर्गत अपर कोसी ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध धार्मिक संरचना को हटा दिया गया।
यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। जानकारी के अनुसार, संरचना को वन क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से बनाया गया था, जिसे हटाने के लिए पहले से नोटिस जारी किया गया था।
कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर, उप प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिम, तहसीलदार रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज सहित पुलिस और वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे अतिक्रमणों के विरुद्ध अभियान चलाए जाते रहेंगे।
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या निर्माण से बचें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।