उधम सिंह नगर काशीपुर क्राइम

वारह घन्टे मे चोरी के सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

काशीपुर थाना पुलिस ने अग्यात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज के आधार पर वारह घन्टे मे चोरी के सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जैसा कि 19 अप्रेल को मोहल्ला पुराना आवास विकास निवासी श्रीमति शिवा अरोरा पत्नी गगन डावर ने धारा 457,380,411 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमे बताया कि दुकान मे रखे इलेक्ट्रॉनिक एलसीडी व अन्य सामान को दुकान का दरवाजा तोड कर चोरी किया गया हैl

यह भी पढ़ें 👉  *रामनगर में अपहरण, लूट और गुंडागर्दी पर SSP मंजुनाथ टी०सी० की जीरो टॉलरेंस नीति* *👉 गुंडागर्दी का अंजाम सिर्फ जेल, रामनगर में गुंडों की हेकड़ी टूटी 03 गिरफ्तार*

 

 

जिसकी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ओर सीओ बन्दना वर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज रातूडी ,एस एस आई प्रदीप मिश्रा, विवेचक एस आई धिरेन्द्र सिंह परिहार ओर पुलिस बल के साथ जगह जगह पूछ ताछ, सीसी केमरो ओर मुखविर की सूचना पर जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी शादाव उर्फ़ मुन्ना को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस की वारह घन्टे मे चोरी की घटनाओं का खुलासा करके सरहना काम किया ओर अपनी कार्यशेली का परिचय दिया हैl

यह भी पढ़ें 👉  शिकायत पर तुरंत एक्शन: महापौर दीपक बाली की सक्रियता से शुरू हुआ सड़क निर्माण