क्राइम रामनगर

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बडी़ कार्यवाही अवैध खनन में लिप्त बैक कराहा लगा ट्रैक्टर व 1 डम्पर को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर  प्रकाश चन्द्र आर्य व उप प्रभागीय वनाधिकारी  प्रदीप धौलाखण्डी के निर्देशन में वन सुरक्षा दल व रामनगर रेंज की टीमों के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोेर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 8 अप्रैल 2023 को बंजारी प्रथम खनन गेट के पास कोसी नदी में 1 बैक कराहा लगा ट्रैक्टर व 1 डम्पर को पकड़ कर अभिरक्षा में ले लिया । अवैध खनन में लिप्त सभी लोगो खो सख्त हिदयात देते हुए लाउडस्पीकर से मुनादी की गई की बिना वजह यदि कोई भी वाहन या मोटरसाईकिल जंगल में दिखाई देगी तो सम्बन्धित के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड नेैनीताल के निर्देशों के क्रम में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बंजारी 1 गेट के सभी कर्मचारियों को रजिस्टर्ड वाहनों के नम्बर चैक करने के बाद ही प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*