उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ गिरफ्तार: काशीपुर पुलिस का सफल कार्य

Spread the love

चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ गिरफ्तार: काशीपुर पुलिस का सफल कार्य

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

काशीपुर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर पूर्व में भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश करते जेल भेज दिया है।

 

 

 

काशीपुर कोतवाली में सीओ अनुषा बड़ोला ने आज मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीते 14 अप्रैल को कटोराताल स्थित दिव्यांशु सिंधवानी की टैंट हाउस के बाहर खड़ी बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एसआइ विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने गंगेबाबा रोड स्थित नागनाथ मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने तत्परता से पकड़ लिया। बाइक को मशीन से चेक करने पर इंजन व चैंसिस नंबर मिलान न होने पर चोरी की बाइक दिव्यांशु की निकली।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम करबला काली बस्ती निवासी शाहरुख पुत्र इकबाल व जसपुरखुर्द पाकीजा कालोनी निवासी नफीस अहमद पुत्र रहीस अहमद बताया। दोनों की निशानदेही पर 5 अन्य चोरी की बाइक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोनों पकड़े गए अभियुक्त अक्सर चोरियां करते हैं। उन्होंने बताया कि शाहरुख लूट व अवैध असलहा के मामले में जेल जा चुका है। जबकि, नफीस पर भी दो मुकदमें दर्ज है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआइ सतीश कुमार शर्मा, एसआइ विपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी, एएसआइ प्रकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, गौरव सनवाल, दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, जगदीश सिंह व दीवान सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"