उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस की सख्ती जारी, 19.60 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर सलाखों के पीछे

Spread the love

नैनीताल पुलिस की सख्ती जारी, 19.60 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर सलाखों के पीछे

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

लालकुआं एवं चोरगलिया पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 19.60 ग्राम स्मैक बरामद

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल दिवस पर रामनगर में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और फुटबॉल प्रदर्शनी मैच

इसी क्रम में  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के पर्यवेक्षण में तथा  दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं व राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः- 09.28 ग्राम, 05.41ग्राम, 04.91 ग्राम कुल- 19.60 ग्राम स्मैक बरामद की है।
कोतवाली लालकुंआ-

पुलिस टीम द्वारा चित्रकूट तिवारी नगर बिंदुखत्ता स्थित वन देवी मंदिर के पास बनी पुलिया से अभियुक्त चंदन सिंह मेहता उर्फ गना पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी—खुरियाखत्ता नंबर 12 नियर राजकीय इंटर कॉलेज खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता लालकुआँ नैनीताल को 09.28 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त पूर्व में भी हत्या के प्रयास व एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी एक्ट के अंतर्गत जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रही अपर उपनिरीक्षक को एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई 💐*

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
2-कानि0 दिलीप कुमार
3-कानि0 दयाल नाथ 4-कानि0 राजेश कुमार

👉 थाना चोरगलिया-

02 नशे के तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  एनसीसी से व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है – अंजलि गोस्वामी

दिनांक 06/02/25 को थाना चोरगलिया के MVR बैरियर पास से अभियुक्त सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पहसैनी, गुरुद्वारे से आगे,थाना नानकमत्ता,उधम सिंह नगर को 05.41 ग्राम स्मैक व उसके सगे भाई हरजिंदर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पहसैनी,गुरुद्वारे से आगे,थाना नानकमत्ता, को 04.91ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी टीम–
1- उ0नि0प्रताप सिंह
2-हे0कानि0 जगदीश सिंह
3-रिक्रूट कानि0मो0नाजिर 4-कानि0भारत भूषण