उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, दो ई-रिक्शा सीज, दर्जनों वाहन चालान की जद में।

Spread the love

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, दो ई-रिक्शा सीज, दर्जनों वाहन चालान की जद में।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, परिवहन विभाग द्वारा नैनीताल और हल्द्वानी नगर क्षेत्र में शनिवार को व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 78 वाहनों के चालान किए गए, जबकि प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के चलते दो ई-रिक्शा सीज कर दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रॉक क्लाइंबिंग वाल की रस्सी की नियमित जांच के निर्देश, मैदान सुधार पर जोर

यह कार्रवाई सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक श्री विमल उप्रेती और श्री रामचंद्र पवार के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान टैक्सी, मैक्सी, ट्रक, ई-रिक्शा, ऑटो, मोटरसाइकिल, टैक्सी बाइक सहित कई प्रकार के वाहनों की चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पंचायत चुनाव में मतदान, माताजी के साथ डाले वोट

परिवहन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित यूनियन ड्रेस न पहनना, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करना, नो पार्किंग, टैक्स और फिटनेस संबंधित उल्लंघन जैसे मामलों पर चालान किए गए।

इस प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कार्की, श्री गोविंद सिंह, श्री मोहम्मद दानिश, श्री गोधन सिंह तथा प्रवर्तन चालक श्री पुष्कर व श्री महेंद्र भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग, डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं नियमों के पालन हेतु भविष्य में भी इसी तरह की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।