उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

क्षमता से अधिक सवारियां ले जाने पर लगाम, रामनगर प्रशासन का सख्त निर्देश

Spread the love

 

क्षमता से अधिक सवारियां ले जाने पर लगाम, रामनगर प्रशासन का सख्त निर्देश

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर: प्रशासन ने शहर में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार करने पर सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में यह मामला आया कि कुछ वाहन चालक अधिक सवारियां बैठा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने निर्देश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

 

मोटर वाहन अधिनियम और ई-रिक्शा, ऑटो मानकों के तहत यह कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे चालकों पर जुर्माना, लाइसेंस रद्दीकरण जैसी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी कार्रवाई की जानकारी समय-समय पर उच्च अधिकारियों को भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई – नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी"

 

 

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए वे भी वाहन की क्षमता के अनुसार ही सफर करें और क्षमता से अधिक सवारियों वाले वाहनों से बचें।