उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

रामनगर में प्रशासन की कड़ी कार्रवाई—अवैध कब्जों पर चला बुलडोज़र, माहौल तनावपूर्ण

Spread the love

 

 

रामनगर में प्रशासन की कड़ी कार्रवाई—अवैध कब्जों पर चला बुलडोज़र, माहौल तनावपूर्ण

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर के ग्राम पुछड़ी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात
52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

 

 

 

 

रामनगर।
ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कवायद आखिरकार आज बुलडोज़र चलने के साथ पूरी होती दिखी। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 अवैध घरों पर कार्रवाई की, जिसके चलते 90 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एडीएम नैनीताल, एसडीएम रामनगर, एसपी सिटी, कोतवाल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम सुबह से ही मौके पर डटी रही और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूकेएमआरसी बोर्ड की 35वीं बैठक सम्पन्न

 

 

 

 

इधर, कार्रवाई का विरोध कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के नेता प्रभात ध्यानी को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया, साथ ही कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्द रातों में प्रशासन जनता के बीच, रात्रि चौपाल बनी समाधान का माध्यम।

अभियान के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई लंबे समय से लटके अवैध कब्जों को खत्म करने और सरकारी भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से की जा रही है।