उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

किच्छा में चला बड़ा ड्रग्स ऑपरेशन, NDPS एक्ट में स्टोर स्वामी गिरफ्तार।

Spread the love

किच्छा में चला बड़ा ड्रग्स ऑपरेशन, NDPS एक्ट में स्टोर स्वामी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

किच्छा (ऊधमसिंहनगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस व औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम लगातार एक्शन में है। नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में कार्रवाई के बाद अब ऊधमसिंहनगर जिले में भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश"

संयुक्त छापेमारी
21 सितम्बर को आईजी कुमाऊँ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF कुमाऊँ और थाना पुलभट्टा पुलिस की टीम ने कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर किच्छा स्थित दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।

  • पहले स्टोर पर अनियमितताओं के चलते नोटिस जारी किया गया।

  • दूसरे स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किट हाउस हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी की जनसुनवाई, जनता को दिए भरोसे के संदेश

बरामदगी

  • Tramadol : 1875 कैप्सूल

  • Alprazolam : 429 टैबलेट

  • Codeine Syrup : 57 बोतल (100ml)

स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी वार्ड-20, इंदिरानगर सिरौली पुलभट्टा कोई वैध दस्तावेज अथवा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

कड़ी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने मचाया धमाल, 70 रन से जीतकर जीता देवभूमि सहोदया इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

संयुक्त टीम

  • वरिष्ठ औषधि निरीक्षक : नीरज कुमार

  • औषधि निरीक्षक : निधि शर्मा, शुभम कोटनाला

  • थाना पुलभट्टा पुलिस : उ0नि0 दिनेश भट्ट, का0 महेन्द्र बिष्ट

  • SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र

अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “नशे के सौदागर सावधान – अब कोई ढिलाई नहीं। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड की ओर एक और सख्त कदम।”