उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन – लापरवाह पुलिसकर्मी सस्पेंड

Spread the love

SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन – लापरवाह पुलिसकर्मी सस्पेंड

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

*कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने 02 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित*

जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कड़ा रुख* अपनाया गया है। *कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता जैसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्यवाही* की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  “कठुआ में बादल फटने से तबाही: चार की मौत, कई घायल”

आज दिनांक 29.04.2025 को 02 पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

*1. का0 564 ना0पु0 हरीश चंद्र थाना खन्स्यु* द्वारा उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर न जा कर जानबूझकर आदेशों की अनदेखी की गई। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें *तत्काल प्रभाव से निलंबित* किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

*2. का0 862 ना0पु0 चंद्र प्रकाश जोशी कोतवाली हल्द्वानी* द्वारा ड्यूटी पर रहते हुए अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो में आवश्यक कार्यवाही व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उक्त को *तत्काल प्रभाव से निलंबित* किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को दी गति

*SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश:*

*पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।*
*यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं होगा।”*