रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर,पीरुमदारा बीते दिवस साप्ताहिक बाजार से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल Uk19-1598 हुई चोरी जिसकी सूचना मोटरसाइकिल स्वामी उदयपुरी चोपड़ा, निवासी सूरज सिंह पासी द्वारा पीरुमदारा स्थानीय पुलिस को दी गई है आपको बता दें कि बीते 2 दिन पूर्व भी पीरुमदारा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पीरुमदारा बेनी विहार गली नंबर 2 से एक साइकिल चोरी हुई थी।
पुलिस चौकी के इर्द-गिर्द लगातार हो रही चोरियों से पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुलती नजर आ रही है तो वही आए दिन हो रही चोरियां यह भी बयान करती है कि पीरुमदारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था किस प्रकार से चुस्त-दुरुस्त चल रही है ,।