उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नैनीताल में सुरक्षा बढ़ाई गई।

Spread the love

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नैनीताल में सुरक्षा बढ़ाई गई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर नैनीताल जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – उत्तराखंड को सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित

एसएसपी मीणा ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, पर्यटन स्थल और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में बुधवार को नैनीताल जिले की बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वायड टीम ने हल्द्वानी और नैनीताल शहर के प्रमुख स्थलों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कैंची धाम सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक

पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या आपातकालीन नंबर 112 पर दें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की तत्परता – 24 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया, मोबाइल बरामद

नैनीताल पुलिस की यह सक्रियता जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस