उत्तर प्रदेश क्राइम बस्ती

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर मां बेटी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

बस्ती स्थित संसारीपुर चौराहे के पास शनिवार दोपहर को तेज रफ्तार  कार की चपेट में आने से स्कूटी से घर जा रही मां बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को थाने ले आई।

 

 

 

 

थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी सुरेश कुमार मुंबई में शटरिंग का कार्य करते हैं। इन दिनों वह मुंबई गए हुए हैं। घर पर पत्नी सुनीता (32) तीन बेटियों त्रिस्या, (12) प्रियांशी (10) पल्लवी (6) व बेटा सिद्धार्थ (3) के साथ रहती थीं। शनिवार को सुनीता बड़ी बेटी त्रिस्या के साथ स्कूटी से बाजार करने महराजगंज कस्बा गई थी। दोपहर करीब 12 बजे लौटते समय हाइवे के संसारीपुर चौराहे पर बस्ती की तरफ से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही मां बेटी स्कूटी से छिटककर सड़क जा गिरीं। कार के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हुए तेज आवाज को सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

प्रभारी थानाध्यक्ष सुरपति त्रिपाठी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मां बेटी को सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मां बेटी की मौत की सूचना गांव में पहुंची तो सभी दंग रह गए। गांव में मातम पसर गया। रिश्तेदार व अगल बगल के रहने वालों की भीड़ थाने पर जुट गई।

मृतका के भाई अनिल ने बताया कि बहन के गांव में आज ही विवाह था जिसके लिए खरीदारी करने वह भांजी के साथ गई थी। दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद