दुःखद घटना घास काटने गई महिला को हाथी ने मारा डाला वन विभाग की टीम पहुची मोके पर।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
हाथी ने घास काटने जा रही महिला को मार डाला। इस खतरनाक हादसे में अनीता देवी (उम्र 40), जसपाल सिंह रावत की पत्नी, ने अपनी जान गँवा दी। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की है और हाथियों के साथ जनसंचार अभियान को मजबूती से चलाने का निर्देश दिया है।