उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश”

Spread the love

सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

काशीपुर/जसपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते माह एक बुजुर्ग महिला से सोने की चैन छीनकर फरार हुए दो शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन को बेचने के बाद बचे हुए ₹29,000 नकद, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने दिखाई सख्ती, लालकुआं थाने की महिला एसआई सस्पेंड।

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, 18 सितम्बर को जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के पीछे वाली गली में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चैन छीनने की वारदात हुई थी। घटना के बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने महिलाओं से जुड़े अपराधों की रोकथाम और घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए थे।

 

 

 

 

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम असलम और आफान बताए। पुलिस के अनुसार, दोनों ने 17 मार्च को आईटीआई थाना क्षेत्र में भी स्कूटी सवार महिला से चैन छीनी थी।

यह भी पढ़ें 👉  शीतलहर के चलते बड़ा फैसला, चार क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी दो दिन बंद।

 

 

 

 

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों पर काशीपुर, रामनगर, मुरादाबाद, कांठ, छजलैट और कटघर थानों में चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  *ज्योति अधिकारी को भारी धनराशि, उपबन्धों व कड़ी शर्तो पर मिली जमानत, एक गलती और फिर जेल* *जनाक्रोश अभी भी बरकरार, शिकंजा और कस सकता है जमानत के बाद भी संकट है बरकरार, अन्य जनपद भी बन सकती है मुसीबत*

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹90,000 की सोने की चैन और लॉकेट, ₹70,000 की एक अन्य सोने की चैन, ₹29,000 नकद, घटना में प्रयुक्त अपाचे और हीरो स्प्लेंडर बाइक, साथ ही एक 12 बोर का तमंचा, एक 32 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

 

 

 

 

 

एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी पेशेवर लुटेरे हैं, जो पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।