उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर  हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत, महिला गंभीर  रूप से हुई घायल

Spread the love

रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर  हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत, महिला गंभीर  रूप से हुई घायल

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर-काशीपुर मार्ग पर चिल्किया के पास आज एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा एक रोडवेज बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइट बनाकर धर्मशाला नैनीताल के ग्राहकों से कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त व एक वारंटी को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार से चिल्किया की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पीछे बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड जलापूर्ति कार्यक्रम पर 12वीं उच्चाधिकार समिति बैठक आयोजित

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की वजह और मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जन भावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन करने पर हरिद्वार के जनमानस ने किया मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण और ट्रैफिक निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।