रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा: केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अलकनंदा में समाई, कई लापता, रेस्क्यू अभियान जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रप्रयाग, 26 जून 2025 — देवभूमि उत्तराखंड से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। 11 यात्री अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
हादसे का कारण: ट्रक की टक्कर और बारिश का कहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास हुआ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मिनी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि कुछ यात्री बस के गिरते वक्त ऊपर ही छिटक कर बच गए।
ये सभी यात्री केदारनाथ यात्रा पूरी कर लौट रहे थे और रुद्रप्रयाग में रात विश्राम के बाद बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गोचर के पास यह भीषण हादसा हो गया।
बारिश बनी चुनौती
बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है, जिससे नदी में गिरी बस और लापता लोगों की तलाश और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
प्रशासन की पुष्टि
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “घोलथिर क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उसमें 18 यात्री सवार थे।”