उत्तराखंड क्राइम देहरादून

रिक्शा चालक की बेहूदा हरकत, सवारी से मिलकर हुई मारपीट और लूट, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की”

Spread the love

“देहरादून: रिक्शा चालक की बेहूदा हरकत, सवारी से मिलकर हुई मारपीट और लूट, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

देहरादून में एक रिक्शा चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक सवारी से मारपीट की और उनसे नकदी, अंगूठी, और मोबाइल लूट ली. पीड़ित ने पुलिस को इसकी रिपोर्ट की है और जांच शुरू हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: जनजातीय विकास और विज्ञान के लिए प्रतिबद्ध

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्शनगर निवासी यश शर्मा ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी की रात को वह देहरादून से रोडवेज बस से रुड़की बस स्टैंड पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने घर जाने के लिए ई-रिक्शा लिया था। रिक्शा चालक के साथ उसका एक दोस्त भी था। दोनों ने बताया था कि पुलिस ने रूट डायवर्ट कर रखा है। वह सोलानी पार्क से होते हुए एटू जेड से होकर आदर्शनगर जाएंगे।

उनके झांसे में आकर वह रिक्शा में बैठ गए। जैसे ही रिक्शा ए टू जेड के पास पहुंची तो चालक ने रोक ली। चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी और मोबाइल, एक अंगूठी और दो हजार की नकदी छीन ली और धमकी देकर फरार हो गए। वह पैदल अपने घर पहुंचे और घटना की जानकारी मां को दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।