रिसोर्ट संचालक को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए क्यों पढिए पूरी खबर।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दि0 19.06.23 को वादी अक्षयदीप वर्मा पुत्र रमेश लाल वर्मा नि0 टनकपुर चम्पावत द्वारा अपने साले विवेक तिवारी को लाइमवुड रिजोर्ट ढिकुली में करण्ट लगने से मृत्यु हो जाने पर रिजोर्ट संचालक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत कराए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी वादी अक्षयदीप वर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 252/23 U/S 304 IPC पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 जोगा सिंह के सुपुर्द हुई । दौराने विवेचना मृतक विवेक तिवारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन किया गया तो मृतक की मृत्यु करण्ट लगने से होना ज्ञात हुआ तथा रिसोर्ट में बिजली के सम्बन्ध कोई सुरक्षा मानकों का पालन करना नहीं पाया गया । जिस सम्बन्ध में रिसोर्ट के कर्मियों द्वारा भी रिसोर्ट संचालक को बिजली के सुरक्षा उपकरण को सही करने के सम्बन्ध में पूर्व में कई बार अवगत कराया गया उसके उपरान्त भी रिसोर्ट संचालक द्वारा जानबुझकर रिसोर्ट को बिना नियमशर्तों व सुरक्षा उपायो का पालन कर रिसोर्ट का संचालन किया जाना पाया गया है ।
दौराने विवेचना रिसोर्ट संचालक रणवीर तोमर पुत्र रामधन सिंह नि0 बी-38 शनि बाजार रोड कृष्णबिहार सुल्तानपुरी सी ब्ल़ॉक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल निवासी लाइमवुड रिसोर्ट ढिकुली द्वारा । मैनेजर आशीष तोमर का नाम प्रकाश में आये अभियुक्त है । अभियोग में अभियुक्त रिसोर्ट संचालक रणवीर तोमर उपरोक्त अंतर्गत धारा 304 भादवि में दिनांक 25.10.23 को लाइमवुड रिसोर्ट ढिकुली से गिरफ्तार किया गया ।
जिसे मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियोग में शेष अभि0 व अन्य लोगो के विरूद्द जाँच जारी है ।