क्राइम जरा हटके

चंपावत जिले में पुनर्वास और राहत उपायों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हूई ।

Spread the love

चंपावत जिले में पुनर्वास और राहत उपायों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हूई ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

 चंपावत की तहसील चंपावत के अंतर्गत ग्राम कोटअमोड़ी के तीन आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास विस्थापन हेतु नवीन पुनर्वास नीति-2021 के अनुसार भवन निर्माण हेतु 12 लाख, गौशाला निर्माण हेतु 45 हजार, विस्थापन भत्ता हेतु 30 हजार सहित कुल 12 लाख 75 हजार की धनराशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया है कि स्वीकृत धनराशि के अनुसार शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

 

 

यह नवीन पुनर्वास नीति के तहत विनाश वाले क्षेत्रों में आकस्मिक योजनाओं के प्रबंध को सुनिश्चित करने और दैवीय आपदाओं से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करने के लिए है। इससे ग्राम कोटअमोड़ी में पुनर्वास के लिए आवश्यक संरचनाओं का निर्माण होगा, जैसे कि नए भवनों का निर्माण और गौशाला की स्थापना। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों को विस्थापन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

यह नवीन पुनर्वास नीति की प्राधिकृति के तहत कुल 12 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जो तहसीलदार चंपावत को उपलब्ध कराई जाएगी। इससे संबंधित कार्यों की शुरुआत जल्दी ही की जाएगी।