उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस ने चोरी के अनोखे मामले का किया अनावरण बुर्का पहनकर आए ग्राहक और चुरा ले गए पीतल और स्टील की परात, 02 शातिर महिला सहित कुल 03 आये चोरी किये सामान सहित पुलिस की गिरफ्त में।

Spread the love

रामनगर पुलिस ने चोरी के अनोखे मामले का किया अनावरण बुर्का पहनकर आए ग्राहक और चुरा ले गए पीतल और स्टील की परात, 02 शातिर महिला सहित कुल 03 आये चोरी किये सामान सहित पुलिस की गिरफ्त में।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दि0 02.04.24 को वादी प्रतीक मित्तल पुत्र श्री अमोद कुमार मित्तल निवासी 3/13 कसेरा लाईन, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल द्वारा अपनी दुकान/गोदाम मौहल्ला पैठपड़ाव, रामनगर, जिला नैनीताल मे बुर्का पहनकर आयी महिलाओं द्वारा ग्राहक बनकर दुकान से 15 किलो पीतल की परात के कट्टे को बुर्के के अन्दर छिपाकर अपने साथी मोटर साईकिल सं0 UP21CL- 3010 के चालक के साथ चोरी कर ले जाना तथा पुनः दि0 02.04.24 को उक्त विपक्षीगणो को पुनः बाजार में देखे जाने पर शिकायत थाने पर दी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-121/24 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉   अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट"

 

उक्त अभियोग के निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर को दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरूण सैनी नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरों एवं अन्य आस-पास पूछताछ पर 02 महिला सहित कुल- 03 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  SP नैनीताल के निर्देश पर शहर में कड़ी चेकिंग और गश्त जारी

 

 

गिरफ्तारी-
1- जराफत पुत्र लियाकत नि0 काले प्याजो थाना गलसईद जिला मुरादाबाद उ0प्र0
2. आशमा पत्नी जरायफत नि0 उपरोक्त उम्र 50 वर्ष
3. रोशन पत्नी नासिर नि0 उपरोक्त उम्र 55 वर्ष

बरामदगी- 08 पीतल की परात, 13 स्टील की परात व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 प्रयुक्त मो0सा0 UP 21CL 3010

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किसानों की आर्थिकी सुधारने के लिए योजनाओं के समन्वय और प्रभावी कार्यान्वयन की दी सलाह

पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 जोगा सिहं
3. अ0उ0नि0 विजय कुमार