उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस टीम ने चोरी के समान के साथ दो अभियुक्तों को  किया गिरफ्तार।

Spread the love

रामनगर पुलिस टीम ने चोरी के समान के साथ दो अभियुक्तों को  किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर संपादक

 डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो चोरो को लूटाबड़ मे चोरी करते हुए पकड़ा हुआ है सूचना पर थाना हाजा से उ0नि0 डायल 112 कर्मी उ0नि0 सुभाष चन्द्र मय हे0का0 बलवीर सिंह के मौके पर पुहँचे तो वहाँ पर पब्लिक द्वारा दो व्यक्ति (1) राजकपूर पुत्र सूरज सिंह निवासी स्थाई पता कन्जर कालोनी बरेली स्टेशन के पास।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

 

 

जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि0- रेलवे कालोनी सदाम की दुकान के पास रामनगर व (2) कालिया पुत्र गोवरे निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोई तह0 तिलहट शाहजापुर उ0प्र0 हाल नि0- रेलवे स्टे0 इरफान कबाड़ी के पास झुग्गी थाना रामनगर को चोरी किए गए माल तीन एंगल लोहा व एक मास्टर चाबी के साथ थाने पर लेकर आए जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 401/23 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

 

अभि0गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।