रामनगर पुलिस की कार्रवाई: धार्मिक स्थलों से पकड़े गए दो संदिग्ध बाबा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के अंतर्गत आज रामनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख मंदिर परिसरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम ने माता बाल सुन्दरी मंदिर, गर्जिया मंदिर, सती माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर मौजूद बाबाओं की पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन किया। इस दौरान कुल 08 बाबाओं की जांच की गई, जिनमें से 02 बाबा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
पकड़े गए संदिग्ध बाबा
-
विमल दास पुत्र बाबू राम, निवासी कुंवरपुर तुलसी पट्टी, बरेली (उत्तर प्रदेश), वर्तमान पता: माता बाल सुन्दरी मंदिर, रामनगर
-
सतपाल बाब पुत्र दीवान चन्द्र, निवासी वैशाली कॉलोनी, काशीपुर, वर्तमान पता: माता बाल सुन्दरी मंदिर, रामनगर
दोनों व्यक्तियों को थाना रामनगर लाकर धारा 172 बीएनएसएस (भारतीय न्याय संहिता) के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया। इसके अतिरिक्त, उनकी पहचान ‘पहचान ऐप’ के माध्यम से भी सत्यापित की गई।
सख्त चेकिंग का उद्देश्य
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर छिपकर रहने वाले फर्जी, ढोंगी, अपराधी प्रवृत्ति के बाबाओं की पहचान कर, जनता को सुरक्षित धार्मिक वातावरण प्रदान करना है।
नैनीताल पुलिस का अभियान “ऑपरेशन कालनेमि” भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, जिससे देवभूमि को ढोंगियों व ठगों से मुक्त किया जा सके।
🖊️ — मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस