उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर में जीते मेडल, क्षेत्र का नाम रोशन

Spread the love

रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर में जीते मेडल, क्षेत्र का नाम रोशन

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चमक बिखेरी

 

 

 

बागेश्वर जनपद में 28 से 30 सितम्बर तक आयोजित गवर्नमेंट स्कूल गेम्स राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में रामनगर (जनपद नैनीताल) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी के किसान हितैषी फैसले पर उमड़ा जनसमर्थन—हरिद्वार में भव्य स्वागत।

प्रतिभागियों का प्रदर्शन व उपलब्धियाँ

लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी – अंडर -73 किग्रा जूनियर पुरुष वर्ग सिल्वर मेडल

हर्षित करगेती – 33 से 35 किग्रा कैडेट वर्ग सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें 👉  कृषि नवाचारों से सजी प्रदर्शनी का CM धामी ने किया उद्घाटन, किसानों को मिलेगा लाभ

ध्रुव नेगी – 35 से 38 किग्रा जूनियर वर्ग सिल्वर मेडल

हार्दिक खड़का – अंडर -55 किग्रा जूनियर वर्ग ब्रॉन्ज मेडल

अंजलि सती – 41 से 44 किग्रा कैडेट महिला वर्ग → मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  निर्णय से करीब तीन लाख गन्ना किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

इन खिलाड़ियों को कोच तरुण भट्ट के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं का रास्ता खोलेगी।

यह उपलब्धि रामनगर के ताइक्वांडो खेल के सुनहरे भविष्य का प्रमाण है।