उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
नशे के दौरान विवाद में युवक की ईंट से हत्या, पुलिस ने बरामद किया आलाकत्ल

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर क्षेत्र में घटित युवक की हत्या के मामले का नैनीताल पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के कड़े निर्देशों पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) भी बरामद कर ली है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को कोतवाली रामनगर को सूचना मिली कि कार्बेट कॉलोनी निगम को जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक खून से सना हुआ है। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की (20 वर्ष) पुत्र छिद्दन, निवासी आदर्श नगर शंकरपुर भूल, रामनगर, जनपद नैनीताल के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई रिजवान की तहरीर पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 12/26, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
चार टीमों का गठन, CCTV से मिला सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल मामले के खुलासे के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अब तक 3.47 लाख से अधिक शिविर, 2.77 लाख से अधिक जनसुनवाई, 1.89 लाख से अधिक शिकायतों का निस्तारण

 

 

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 45 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी एवं मैनुअल जांच के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू, निवासी गुलरघट्टी, रामनगर के रूप में हुई।
पूछताछ में हत्या का खुलासा
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी नजीर ने बताया कि घटना वाली रात वह समीर उर्फ लक्की और आशीष के साथ नशा कर रहा था। इसी दौरान आपसी विवाद हो गया। झगड़े के बाद आशीष मौके से चला गया।
आरोपी के अनुसार, समीर द्वारा उसे मुक्का मारकर नहर में धक्का दे दिया गया, जिससे वह गुस्से में आ गया। इसके बाद आरोपी ने समीर को नीचे गिराकर ईंट से सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और आलाकत्ल ईंट को झाड़ियों में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक गिरफ्तार

 

 

 

आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि मृतक का खून उसके कपड़ों पर लग गया था, जिसे उसने घर जाकर बदल दिया और खूनी कपड़े व जूते कोसी नदी के किनारे फेंक दिए।
आलाकत्ल और कपड़े बरामद
पुलिस ने आरोपी नजीर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर
✔️ घटना में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल)
✔️ घटना के समय पहने गए कपड़े और जूते
बरामद कर लिए हैं।
विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि आशीष द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी, जिस पर उसके विरुद्ध धारा 239 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू, उम्र 20 वर्ष, निवासी गुलरघट्टी, रामनगर
आशीष पुत्र हेम सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी पुछड़ी, रामनगर, जनपद नैनीताल
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार,
व0उ0नि0 दीपक बिष्ट, महेन्द्र प्रसाद,
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, तारा सिंह राणा, बीरेन्द्र सिंह बिष्ट,
अ0उ0नि0 तालिब हुसैन,
कांस्टेबल महबूब आलम, संजय कुमार, संजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह।
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।