उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 2 चोर दबोचे, 3 बाइक बरामद”

Spread the love

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 2 चोर दबोचे, 3 बाइक बरामद”

 

*पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार*

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

दिनांक 11.07.2025 को वादी *हसरत अली शाह* निवासी गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी ने अपनी *टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK04T-6417)* चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल *श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में *प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी* के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *मुख्यमंत्री के नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन में SSP NAINITAL मीणा का बड़ा कदम* *SSC परीक्षा से पहले खुली बड़ी साजिश, SOG की गिरफ्त में आये सरगना सहित 09 गिरफ्तार*

सीसीटीवी फुटेज व सतत प्रयासों से दिनांक 08.08.2025 को गठित टीम ने *गौला बाईपास रोड* स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से अभियुक्त *सुनील राजपूत (उम्र 19 वर्ष) एवं देव विश्वास उर्फ देबू (उम्र 18 वर्ष)* को गिरफ्तार* किया। इनके कब्जे से चोरी की गई *03 मोटरसाइकिलें* बरामद की गईं –

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने निभाया भाई का फर्ज, महिलाओं के लिए घोषित की नई योजनाएं।

1. स्प्लेंडर (काला रंग) नं. UP26K-7208
2. टीवीएस अपाचे (सफेद रंग) नं. UK04T-6417
3. एक अन्य बिना नंबर की मोटरसाइकिल

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी: उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को ₹184.25 करोड़ की सौगात

*पुलिस टीम*

1. उ0नि0 मनोज यादव टीम प्रभारी
2. कानि0 महबूब अली
3. कानि0 दिलशाद अहम
4. कानि0 सुनील कुमार