उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“धमकी और मारपीट के खिलाफ विरोध: थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR दर्ज, अभियुक्तों की गिरफ्तारी”

Spread the love

“धमकी और मारपीट के खिलाफ विरोध: थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR दर्ज, अभियुक्तों की गिरफ्तारी”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दिनांक 13-02-2024 को थाना ट्रांजिट कैम्प निवासी वादी की तहरीर कि अभियुक्तो द्वारा अतिथि रेस्टोरेन्ट के पास एक राय होकर धारदार हथियार व डंडो से वादी के साथ मारमीट कर गाली -गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे मुकदमा FIR N0 42/2024 धारा 147/148/149/324/504/506 भा0द0वि0 बनाम सुमित राठौर व अन्य पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर, एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अभियोग के सफल निस्तारण हेतु से अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

पुलिस टीम के अथक प्रयास से आज दिनांक 15/02/22024 को अभियुक्त👇
1-सुमित राठौर पुत्र जसवन्त राठौर निवासी बजरंग विहार फुलसुंगी थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-20 वर्ष,
2- अमित राठौर पुत्र जसवन्त राठौर निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष,
3- विशाल उर्फ नन्नू पुत्र राकेश बाल्मिकी निवासी मंदिर के पास खेड़ा कोतवाली रुद्रपुर उम्र- 20 वर्ष,

 

 

4- सुनील राजपूत उर्फ सिक्का पुत्र दिनेश राजपूत निवासी मनसा मंदिर के पास ठाकुर नगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-24 वर्ष. व
5-शिवम कुमार पुत्र सुखवीर सिंह बाल्मीकि निवासी अनवरिया फार्म थाना कैमरी जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी विवेकनगर गली न0-2 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"