उत्तराखंड क्राइम रामनगर

गर्भवती महिला की संदिग्ध  परिस्थितियों में फंदे से लटक कर  मौत, परिवार ने पति और परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

Spread the love

गर्भवती महिला की संदिग्ध  परिस्थितियों में फंदे से लटक कर  मौत, परिवार ने पति और परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव निवासी एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटक कर मौत हो गई। वहीं मृतका के मायके वालों ने उसके पति समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी मनीषा शर्मा (35) का विवाह 13 वर्ष पूर्व ग्राम टांडा निवासी सूरज शर्मा के साथ हुआथा। बताया जाता है कि सोमवार रात पति-पत्नी मेंकिसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद मनीषा ने अपने कमरे में जाकर कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर सूरज शर्मा और अन्य परिजनों ने मनीषा को फंदे से उतारा और उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव में पहुंचेगा विज्ञान – मुख्यमंत्री ने 9 मोबाइल साइंस लैब्स को दिखाई हरी झंडी"

 

घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मनीषा पांच महीने की गर्भवती थी और उसका एक पुत्र और दो पुत्री हैं। इधर, मृतका के भाई ने बहन के ससुरालियों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।