उधम सिंह नगर किच्छा क्राइम

पुलिस ने किया डोरीलाल हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उधम सिंह नगर के किच्छा में पुलिस ने डोरीलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने के बाद हुई मामूली कहासुनी के बाद दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। फिलहाल किच्छा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह प्लास्टिक के बोरे में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान वार्ड 7 निवासी डोरीलाल के रूप में की थी। पुलिस के अनुसार मृतक डोरीलाल और साबिर दोनों गहरे मित्र थे और कई वर्षों से दोनों साबिर के मकान में रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: लालकुआं पुलिस ने युवक को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

 

 

 

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते साबिर तथा डोरीलाल की पत्नी एवं बच्चे कई वर्षों पूर्व उन्हें छोड़कर अपने मायके चले गए थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 22 / 23 फरवरी की रात को मामूली विवाद के बाद कहासुनी होने पर साबिर में अपने ही घर में डोरीलाल की हत्या कर दी थी। डोरीलाल की मौत के बाद 2 दिन तक साबिर ने उसके शव को अपने घर में छुपाए रखा और शव से बदबू आने पर 25 फरवरी की सुबह तड़के शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर गेहूं के खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चेन स्नेचिंग घटना पर SSP NAINITAL का कड़ा रुख* *सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित* *शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*

 

 

 

घटना के बाद साबिर ने अपने घर में ताला लगाया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी साबिर को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।